Thursday, March 6, 2014





Managing Director Message

नव सत्र का हार्दिक स्वागत ! हमारा विश्वासं है कि हर नव सत्र बीते हुए सत्र का लेखा-जोखा कर आत्म-निरीक्षण और भविष्य के लिए विवेकपूर्ण नियोजन करने का अवसर प्रदान करता है | आशा है हम सभी आत्म विश्लेषण और भावी कार्ययोजना का निर्माण ईमानदारी से करेंगे | 
हमारी ह्रदय की गहराइयों से निःसृत शुभकामनायें आपके साथ है | होली चिल्ड्रेन्स पब्लिक स्कूल एवं हॉस्टल अपनी आयु के चौदहवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है | शैक्षिक उन्नयन को समर्पित इस विद्यालय के १३ वर्ष पूरे हो जाने पर इसके विद्यार्थीगण, अभिभावक गण, शिक्षक बन्धु एवं प्रशासनिकगण सचमुच ही बधाई के असली हक़दार हैं | सफलता अनायास ही नहीं मिलती उसके पीछे तार्किक नियोजन, संसाधनों का संग्रहण और लक्ष्यबद्ध प्रयास होता है | इसी तथ्य के प्रकाश में किसी स्कूल या कालेज के जीवन का  आकलन किया जा सकता है | होली चिल्ड्रेन्स में विद्यार्थियों के लक्ष्यों का निर्धारण स्पष्ट रूप से किया जाता है और योजनाबद्ध तरीके से उनकी प्राप्ति के लिए प्रतिबद्धता के साथ श्रम किया जाता है |

विजय प्रताप सिंह
एम डी  
होली चिल्ड्रेन्स पब्लिक स्कूल एवं हॉस्टल 

No comments: